Dhanbad News: बारिश की वजह से शुक्रवार की रात गणेशपुर फीडर ब्रेकडाउन हो गया. गणेशपुर से जेबीवीएनएल के जोड़ाफाटक रोड स्थित आने वाली ट्रांसमिशन लाइन में रात के लगभग दो बजे खराबी आयी थी. इससे शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप हो गयी. जोड़ाफाटक, मनईटांड़, दहुआटांड़, बरमसिया, भूली समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल हो गयी. बारिश थमने के बाद पेट्रोलिंग शुरू की गयी. खराबी का पता लगाने के बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया. वहीं शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे ट्रांसमिशन लाइन में आयी खराबी को दुरुस्त कर लगभग आठ घंटों के बाद गणेशपुर फीडर संबंधित इलाकों में बिजली सेवा बहाल की गयी. इसके अलावा बारिश के कारण शहर के विभिन्न इलाकों में बिजली के उपकरणों में खराबी आने के कारण बिजली सप्लाई बाधित थी. शनिवार की सुबह सभी उपकरणों में आयी खराबी को दुरुस्त करने का कार्य किया गया. ऐसे में विभिन्न इलाकों में शनिवार को घंटों बिजली कटी रही.
पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त तार को किया गया दुरुस्त :
शुक्रवार को बारिश में सरायढेला के सुगियाडीह में विशाल पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया. इससे बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा, वहीं इलाके में बिजली सप्लाई ठप हो गयी. शुक्रवार की रात आठ बजे पेड़ तारों पर गिरा था. शनिवार की सुबह लगभग 14 घंटों के बाद क्षतिग्रस्त तारों की मरम्मत के बाद सुगियाडीह इलाके में बिजली सप्लाई शुरू की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है