15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पुलिस ने जिले भर में चलाया एंटी क्राइम चेकिंग अभियान

एसएसपी के निर्देश पर अभियान चलाकर पुलिस ने नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर कसी लगाम.

धनबाद.

वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ चले इस अभियान का उद्देश्य विधि-व्यवस्था संधारण, नशाखोरी व आपराधिक गतिविधियों पर रोक, यातायात नियमों का पालन और आम जनता में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना था.

कई स्थानों पर चला अभियान

देर रात तक चले इस विशेष अभियान के दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे, बाजार क्षेत्र, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा और सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच की. वाहन जांच के साथ अड्डाबाजी, जुआ, लॉटरी, अवैध शराब की बिक्री और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. जिन वाहनों के पास जरूरी कागजात नहीं थे उनपर जुर्माना लगाया गया. अभियान के दौरान कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी.

थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च

एसएसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने देर शाम थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया. अभियान का असर यह रहा कि शाम होते-होते असामाजिक जमावड़े और अवैध गतिविधियां स्वतः कम दिखीं. एसएसपी ने कहा कि जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel