Dhanbad News: जेआरडीए ने निकाले दो टेंडर, फेज-1, 2 और 3 में बाउंड्री वॉल व प्रवेश द्वार का होगा निर्माणDhanbad News: झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकरण (जेआरडीए) ने बेलगड़िया टाउनशिप में बुनियादी ढांचा मजबूत करने के उद्देश्य से दो परियोजनाओं के लिए अलग-अलग टेंडर निकाला है, ताकि लोगों को बेहतर सुरक्षा, बुनियादी सुविधाएं और सुचारु पेयजल की आपूर्ति हो. बेलगड़िया टाउनशिप में पानी की आपूर्ति के लिए जल्द पाइपलाइन बिछायी जायेगी. इसके लिए जेआरडीए ने टेंडर निकाला है. इसके तहत फेज-1, 2 और 3 में पाइप बिछाने का काम किया जायेगा. योजना की अनुमानित लागत 22,09,851.71 रुपये है. इएमडी की राशि 44,200 तय की गयी है. कार्य को चार माह में पूरा करना है. ऑनलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि 8 दिसंबर व टेंडर खोलने की तिथि 10 दिसंबर निर्धारित की गयी है.
बाउंड्री वॉल व प्रवेश द्वार का होगा इंस्टॉलेशन
बेलगड़िया टाउनशिप के फेज-1, फेज-2 और फेज-3 में बाउंड्री वॉल के शेष हिस्सों का निर्माण तथा मुख्य प्रवेश द्वार का इंस्टॉलेशन किया जायेगा. इसके लिए भी जेआरडीए की ओर से टेंडर निकाला गया है. इस परियोजना की अनुमानित लागत 2,01,53,391 रुपये है. जबकि 4,03,100 रुपये की इएमडी जमा करनी होगी. वहीं कार्य अवधि नौ माह निर्धारित किया गया है. ऑनलाइन बोली जमा करने की अंतिम तिथि आठ दिसंबर व बोली खोलने की तिथि 10 दिसंबर निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

