Dhanbad News: नीमतल्ला मोड़ के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एबीजी कोलियरी के पीएफ क्लर्क अशोक शर्मा घायल हो गये. बताया जाता है कि ट्रैकर संख्या डब्लूबी56-6635 फुलारीटांड़ की तरफ से कतरास की ओर जा रहा था, तभी ट्रैकर ने बाइक में सवार श्री शर्मा को धक्का मार दिया. उससे वह घायल हो गये. आरटीओ से जांच करने से पता चला कि वाहन के सभी कागजात फेल हैं. फिर भी उक्त वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ रहे हैं.
तेतुलमुड़ी में मारपीट मामले में दूसरे पक्ष ने भी की शिकायत
. जोगता थाना क्षेत्र के सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमुड़ी 22/12 स्थित भर बस्ती में सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट का मामले में मंगलवार को दूसरे पक्ष ने भी शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी पक्ष की शिकायत पर कांड अंकित नहीं किया है. इधर, एक पक्ष ने तेतुलमुड़ी बस्ती में बैठक कर की. फिर एक प्रतिनिधिमंडल जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार से मिलकर सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है