Dhanbad News: धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या आठ के लोयाबाद नया धौड़ा मुस्लिम मुहल्ला में रमजान माह में पेयजल के लिए लोग तरस रहे हैं. इस मुहल्ले के लोग एक कुएं पर निर्भर हैं. निगम द्वारा दो साल पहले यहां पाइप बिछायी गयी, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं जोड़ा गया. पानी के लिए मुहल्ले के लोगों ने रविवार को नगर निगम के खिलाफ डेगची-बाल्टी लेकर प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में अंबिया खातून, जुलेखा खातून, सहजादी खातून, शाहीन परवीन, नसीमा खातून, रोशन परवीन, अख्तरी खातून, साहिना खातून, अकलीमा खातून, आजाद अंसारी, सद्दाम अंसारी, निजाम अंसारी, फिरोज अंसारी, नसीम अंसारी सहित दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे
जमाडा के कनेक्शन से 15-20 दिनों में मिलता है पानी
इस दौरान लोगों ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या शुरू हो गयी है. कुएं में घंटों इंतजार के बाद पानी मिलता है. मुहल्ले में जमाडा का भी कनेक्शन है. लेकिन 15-20 दिनों में इससे नाम मात्र का पानी मिलता है. लोगों ने बताया कि वे लोग रोजा रख कर दूर दराज से पानी ढोकर ला रहे हैं. निगम को होल्डिंग टैक्स देते हैं, लेकिन पेयजल की सुविधा नहीं है.एक माह में जोड़ दिया जायेगा कनेक्शन : मो शाहिद
इधर, जलापूर्ति का काम कर रही कंपनी एसइसीपीसी के प्रबंधक मो शाहिद सिद्दीक हुसैन ने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण नया धौड़ा मुस्लिम मुहल्ले में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है. एक माह पाइप में कनेक्शन जोड़ दिया जायेगा.क्या कहतीं हैं महिलाएं
शहजादी खातून : यह कॉलोनी नगर निगम के वार्ड आठ में पड़ती है. पानी की कोई व्यवस्था नहीं है. दो साल पहले निगम द्वारा पाइप बिछायी गयी, लेकिन उसमें अब तक कनेक्शन नहीं दिया गया है.
शाहिन परवीन : नया धौड़ा मुस्लिम मुहल्ले में पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है. एक कुंआ है, लेकिन वह गर्मी शुरू होते ही सूखथ जाता है. पेयजल के लिए लोगों को भटकना पड़ता है.नसीमा खातून : सुबह उठते ही पानी की तलाश में जुटना पड़ता है. रमजान का महीना चल रहा है. मुहल्ले में जमाडा का पानी कनेक्शन है, लेकिन महीना में एक दो बार ही पानी मिलता है.
जुलेखा खातून : मुहल्ले में नगर निगम की पाइप लाइन बिछायी गयी है, लेकिन कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है. इसके कारण मुहल्ले में पानी नहीं आ रहा है. लोगों को रमजान माह में परेशानी हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है