पीसी एंड पीएनडीटी जांच टीम ने मंगलवार को जिले के तीन अल्ट्रा स्कैन सेंटर का निरीक्षण किया. उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम में शामिल अधिकारियों ने एटलेन स्थित साधना हॉस्पिटल, सरायढेला स्टीलगेट स्थित पल्स डायग्नोस्टिक एवं ऋषभ हेल्थ केयर में औचक निरीक्षण किया. कार्यपालक दंडाधिकारी रविंद्र नाथ ठाकुर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्रथम दृष्टया कोई अवैध गतिविधियों का जानकारी नहीं मिली. हालांकि जांच के दौरान किसी के पास फायर एनओसी नहीं मिली. सभी केंद्रों से अन्य दस्तावेज की फोटोकॉपी प्राप्त कर जांच की जायेगी. किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर नियमानुसार नोटिस कर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सहायक नोडल पीसी एंड पीएनडीटी डॉ विकास कुमार राणा, डॉ सुनील कुमार, डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ सम्स तबरेज आलम एवं एनजीओ से पूजा रतनाकर मौजूद थीं.
पल्स डायग्नोस्टिक में मरीज को लेकर पहुंची थी सहिया :
सरायढेला के स्टीलगेट स्थित पल्स डायग्नोस्टिक केंद्र में निरीक्षण के दौरान पीसी एंड पीएनडीटी टीम में शामिल अधिकारियों ने पाया कि एक सहिया मरीज को लेकर यूएसजी कराने के लिए पहुंची थी. टीम में शामिल अधिकारियों ने सहिया और मरीज से इस संबंध में पूछताछ की. अधिकारियों ने दोनों का नाम दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

