धनबादवासियों के लिए राहत की खबर है. महीनों से जाम और जल जमाव की समस्या से जूझ रहे गया पुल अंडरपास का दर्द आखिरकार खत्म हुआ. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन के निर्देश पर रविवार सुबह तक अंडरपास में पेवर ब्लॉक बिछाने और दोनों छोर पर एप्रोच रोड जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया. इसके बाद से वाहनों की आवाजाही सरपट हो रही है. एप्रोच रोड में बिटूमिन्स का काम जल्द शुरू किया जायेगा. धैया निवासी मनोज जैन, धीरेंद्रपुरम के यमेश त्रिवेदी, वीआईपी कॉलोनी के किरीट चौहान, बैंकमोड़ के कुणाल ठक्कर, मटकुरिया के व्यवसायी रवि अग्रवाल व दिलीप अग्रवाल समेत कई लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है.
जल्द होगा लेवलिंग का काम :
उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि एप्रोच रोड पर थोड़ा लेवलिंग कार्य शेष है. इसे जल्द पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अंडरपास में बने नाले का स्थायी समाधान निकालना भी जरूरी है, ताकि बारिश के दिनों में जल जमाव की समस्या दोबारा न हो. बरमसिया फ्लाइओवर का काम जल्द शुरू होगा.बरमसिया फ्लाइओवर का जल्द होगा काम :
आरसीडी के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि बरमसिया फ्लाइओवर का काम दुर्गापूजा को देखते हुए जल्द शुरू कराया जायेगा. विभाग को अब तक फंड नहीं मिला है, लेकिन रेलवे को पत्र भेजा गया है. फंड मिलते ही निर्माण कार्य की शुरुआत होगी.नये अंडरपास का इंतजार :
गया पुल पर नये अंडरपास का काम डिजाइन एप्रूवल मिलने के बाद शुरू होगा. रेलवे ने डिजाइन मुख्यालय हाजीपुर भेजा है. एप्रूवल मिलते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज कर दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

