एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में शुक्रवार को दिन के 12 बजे तक चिकित्सक के नहीं पहुंचने पर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों ने जमकर हंगामा किया. सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पहुंचे थे. मरीजों के अनुसार वे सुबह छह बजे से कतार में लगे हुए थे, लेकिन दोपहर 12 बजे तक चिकित्सक नहीं पहुंचीं. लंबे इंतजार से नाराज मरीजों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से शिकायत भी की. हंगामा बढ़ता देख कुछ मरीज अधीक्षक से मिले और सेवा में सुधार की मांग की. इस मामले में संबंधित महिला चिकित्सक ने सफाई देते हुए कहा कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने के लिए सदर अस्पताल जाना पड़ा था. इसी कारण वे समय पर एसएनएमएमसीएच नहीं पहुंच सकी. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, अल्ट्रासाउंड कराने आये मरीजों को शुक्रवार को लौटा दिया गया है और उन्हें शनिवार को पुनः आने के लिए कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

