Dhanbad News : जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में गुरुवार को बिजली बाधा होने से झरिया में आंशिक जलापूर्ति हुई, जिससे कई इलाकों में पेयजल बाधित रही. इससे कुआं व अन्य स्थानों से पानी लाकर घरेलू काम किया गया. इससे लोगों में रोष है. इस संबंध में जमाडाकर्मियों का कहना है कि इन दिनों लगातार बिजली की आंख मिचौनी से दिक्कत हो रही है. जल संयंत्र केंद्र जामाडोबा में जल भंडारण कार्य के दौरान अचानक बिजली ट्रिप होने से फिल्टर प्लांट में भरा सारा पानी पुन: वापस नदी में चला जाता है. बिजली आने पर फिल्टर प्लांट चालू होने पर समय लगता है, उसके बाद ही 12 व 9 एमजीडी प्लांट में जल भंडारण कार्य किया गया. उसके बाद जामाडोबा प्लांट से 30 इंच पाइप लाइन से झरिया जलागार को पेयजल आपूर्ति की गयी. इधर, कनीय अभियंता आशुतोष राणा का कहना है कि बिजली बाधा होने से जलापूर्ति बाधित हुई थी. फिलहाल झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

