Dhanbad News: कार्मेल स्कूल धनबाद में छठी कक्षा बच्चों के पैरेंट्स नाइट 2025 का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सिस्टर श्रेया, सिस्टर सिल्वी, सिस्टर एल्सी जोसेफ तथा आमंत्रित अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की. अतिथि परिचय शिक्षिका सुष्मिता और स्वागत भाषण शिक्षिका बबीता ने दिया. समारोह में प्राचार्या सिस्टर सिल्वी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए विद्यालय के प्रति उनके सहयोग की सराहना की. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना नृत्य, प्रेरणादायक गीत और मदर वेरोनिका को समर्पित प्रस्तुति से वातावरण को भावपूर्ण बना दिया. भारत के चार राज्यों के पारंपरिक नृत्यों से बच्चों ने अभिभावकों व अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अभिभावकों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा की. कार्यक्रम का समापन जोरदार तालियों के साथ हुआ. अंत में शिक्षिका अंकिता ने आभार जताया. कक्षा छह बी की छात्रा रिद्धि बचुका को उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

