धनबाद.
सैकड़ों लोगों से साइबर ठगी के आरोपी नावाडीह निवासी पप्पू साव को सोमवार उत्तराखंड पुलिस ने धनबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. उत्तराखंड के तेहरी गढ़वाल के कंप्टी थाना की पुलिस ने पप्पू को धनबाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर उत्तराखंड पुलिस अपने साथ ले गयी. वहीं पुलिस ने पप्पू की पत्नी अनिता कुमारी को 35(3) बीएनएस का नोटिस दिया है. पप्पू के खिलाफ उत्तराखंड के थाना में कांड संख्या 29/2024 318(4), 61(2) बीएनएस 66 आइटी में प्राथमिकी दर्ज है.एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कर चुका है ठगी
धनबाद पुलिस ने बताया कि पप्पू और उसकी पत्नी अनिता मिलकर साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं. अब तक उन दोनों के खाते से जितनी जानकारी मिली है, उसके अनुसार दोनों एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. उनके खाते में प्रतिदिन चार-पांच लाख रुपये का ट्रांजेक्शन होता था. उत्तराखंड पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने वहां के एक व्यवसायी से 18.50 लाख रुपये की ठगी की थी. उसके बाद दोनों ने अपना सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया. जब पुलिस ने सिम के सहारे उन तक पहुंचने का प्रयास किया तो पता चला कि यह गिरिडीह जिला का रहने वाला है. जब पुलिस वहां गयी तो कुछ नहीं मिला. जब मोबाइल फोन के आइएमइआइ को रन कराया गया तो पता चला कि अभी वह धनबाद के नावाडीह में रह रहा है. उसके बाद धनबाद पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं पप्पू की पत्नी को नोटिस दिया गया है. उसे उसका जवाब देने को कहा गया है.पहले भी भेज चुका है जेल
धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आरएन ठाकुर ने बताया कि पप्पू साइबर अपराध से जुड़ा है और कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. इसके पहले धनबाद थाना की पुलिस ने वर्ष 2016 में पप्पू को साइबर अपराध के एक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद भी वह लगातार इसी अपराध से जुड़ा रहा और घटनाओं को अंजाम देता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है