Dhanbad News: जिला परिवहन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-24 के लिए किये गये अंकेक्षण सर्वे (कर का गैर-अधिकार व माल वाहनों पर एक बार का कर) के तहत सैकड़ों मालवाहक वाहनों पर टैक्स बकाया होने का खुलासा किया है. विभाग के अनुसार, इस संबंध में पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से सूचना जारी की गयी थी, लेकिन बहुत ही कम वाहन मालिकों ने बकाया टैक्स जमा कराया है. इस पर विभाग ने बताया कि जिले के 250 से अधिक मालवाहक वाहनों ने अब तक टैक्स नहीं जमा कराया है. इसलिए विभाग ने बुधवार को पुनः नोटिस जारी किया है.
15 दिनों में करें बकाये का भुगतान : डीटीओ
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि सूचना प्रकाशन की तिथि से 15 दिनों के भीतर बकाया कर जिला परिवहन कार्यालय, धनबाद में अनिवार्य रूप से जमा कराना होगा. निर्धारित समय बीतने के बाद बकाया कर कार्रवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा में कर जमा नहीं होने पर संबंधित वाहन मालिकों के विरुद्ध नीलाम पत्र वाद तथा मोटरयान अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तारी, कुर्की और जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. परिवहन विभाग ने सभी वाहन मालिकों से आग्रह किया है कि अनावश्यक कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

