Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी इंटर्नशिप का हब बन गया है. यहा देश भर के नामी गिरामी संस्थानों के छात्र छात्राएं विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप कर रहे हैं. एनआइटी पटना , एनआइटी दुर्गापुर, बनस्थली विद्यापीठ, बीआइटी सिंदरी , रामगढ इंजीनियरिंग कालेज,दुमका इंजीनियरिंग कालेज, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी कोलकाता ,केके कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, संस्कृत यूनिवर्सिटी मथुरा सहित लगभग 80 इंजीनियरिंग कालेजों के छात्र बीआइटी सिंदरी से इंटर्नशिप कर रहे हैं. बीआइटी सिंदरी के केरियर डेवलपमेंट सेंटर के चेयरमैन डाॅ धनश्याम ने बताया कि आज संस्थान में बीटेक और डिप्लोमा के लगभग एक हजार से ज्यादा छात्र इंटर्नशिप कर रहे हैं. उन्होने बताया कि झारखंड सरकार के पहल पर झारखंड के इंजीनियरिंग और डिप्लोमा के छात्रों को रोजगार उन्मुखी बनाने और ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने के लिए राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर बीआइटी में इंटर्नशिप कराई जा रही है. बताया कि राज्य सरकार का निर्देश है कि इंटर्नशिप के माध्यम से रेवेन्यू जेनरेट करना है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है