Dhanbad news: मैथन डैम एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल के समीप बनने वाले इको टूरिज्म पार्क बनाने को ले गुरुवार को सर्वे टीम पहुंची. उसका विरोध ग्रामीणों ने किया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर श्मशान घाट है. साथ ही, ग्रामीण इस जगह से बराबर आना-जाना करते हैं. पार्क बन जाने से ग्रामीणों का आना-जाना बंद हो जायेगा. कहा कि उक्त स्थल पर इको टूरिज्म पार्क नहीं बनने दिया जायेगा. उसके बाद टीम लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

