Dhanbad News : बेलगड़िया टाउनशिप में जेआरडीए द्वारा निर्मित शॉपिंग कॉम्लेक्स व आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन शनिवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह एवं जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने किया. इस अवसर पर कॉलोनी स्थित फेज 1,2 एवं 3 में तीन शॉपिंग कॉम्पलेक्स, तीन आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन के साथ-साथ 15 लाभुकों के बीच ई-रिक्शा वितरण एवं आधा दर्जन लोगों के बीच दुकान आवंटित किया गया. समारोह में को-ऑपरेटिव सोसाइटी के अस्सिटेंट रजिस्ट्रार कुमार सूरज, जेआरडीए के सलाहकार डी एन महापात्र, निदेशक वित्त राजीव लहरी, सीनियर एडवाइजर जीतेन्द्र मल्लिक, वरीय प्रबंधक वित्त अजय भाटिया, मुख्य प्रबंधक खनन संजय कुमार, प्रबंधक असैनिक राजेश कुमार, प्रबंधक मानव संसाधन योगेंद्र बिरौली के अलावा सीमा देवी, उपेंद्र सिंह, संतोष कुमार, अशोक कुमार, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, शीतल दत्ता, जेठू महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

