Dhanbad News : श्री श्री राणी सती दादी मंदिर कतरास में भादो अमावस्या महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को मंगल पाठ का आयोजन हुआ. अजय शर्मा एवं विजय पंडित ने महिलाओं को पूजा-अर्चना करायी. मौके पर दादी जी का भव्य दरबार सजाया गया. पाठ वाचिका प्रीति, दीपक वर्मा कोलकाता द्वारा संगीतमय मंगल पाठ किया गया. पाठ में 301 महिलाएं शामिल हुईं. पाठ में दादी जी के जन्म से लेकर सती होने तक की जीवनी को बताया गया. प्रीति, दीपक वर्मा ने दादी की एक से बढ़कर एक भजन सुना कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, डॉ वीएन चौधरी, मनोज खेमका, श्रवण खेतान, भगवती सोनी, कृष्णा-शिवम सोनी, श्वेता सोनी, राजकुमार अग्रवाल, अधिवक्ता डीएन चौधरी, दीपक अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, शशिकांत अग्रवाल, उषा चौधरी, पिंकी केसरी, सरिता केसरी, स्नेहा खेतान, प्रियंका चौधरी, मीना अग्रवाल, रिया अग्रवाल, रोशनी अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, श्वेता खंडेलवाल, शालिनी केडिया, रेखा प्रदीप खेतान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

