Dhanbad News ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए बिहार के सिवान निवासी आर्मी के जवान रामबाबू सिंह की पत्नी ने गुरुवार को एक बच्ची को जन्म दिया. बताया जाता है कि रामबाबू ने जियलगोडा निवासी सुभाष शर्मा की पुत्री अंजलि कुमारी से प्रेम विवाह किया था. जब वह बोर्डर पर शहीद हुआ, तो अंजलि गर्भ से थी. गुरुवार को अंजलि ने धनबाद के एक अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया है. अंजलि बच्ची को देख काफी खुश है, लेकिन अपने पति को याद कर वह भावुक हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

