Dhanbad News : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के रीजनल उपाध्यक्ष खुशवंत कुमार के नेतृत्व में यूनियन पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोयला भवन मुख्यालय पहुंचा और डीपी एमके रमैया को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने 2 अक्तूबर (विजयादशमी) की छुट्टी को महाअष्टमी (30 सितंबर) पर स्थानांतरित करने की मांग की. पदाधिकारियों ने कहा कि दो अक्तूबर को पहले से ही गांधी जयंती (राष्ट्रीय अवकाश) और दुर्गा पूजा की दशमी की छुट्टियां निर्धारित हैं. ऐसे में दशमी की छुट्टी को महाअष्टमी पर करने से श्रमिकों की धार्मिक आस्था व सुविधा दोनों का सम्मान होगा. डीपीएम रमैया ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया और सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया. प्रतिनिधिमंडल में कल्याण समिति सदस्य भवानी बंदोपाध्याय, संतोष गोराईं एवं सावन प्रसाद भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

