– एसआरएम की टीम ने सदर अस्पताल व सीएचसी बलियापुर का किया निरीक्षण
– व्यवस्था देखने के साथ विभिन्न मद में हुए खर्च से जुड़े दस्तावेज खंगालेवरीय संवाददाता, धनबादस्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के स्टेट रिव्यू मिशन (एसआरएम) की टीम ने बुधवार को सदर अस्पताल व सीएचसी बलियापुर का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने दोनों जगहों पर मरीजों को मिल रही व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं विभिन्न मद से अस्पताल व सीएचसी में हुए खर्च से संबंधित दस्तावेजों की समीक्षा की. सदर अस्पताल के एमटीसी के निरीक्षण के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने वहां मौजूद नर्सों से कुछ उपकरणों की ओर इशारा करते हुए उनके नाम बताने को कहा. इसपर कोई नर्स उपकरण का नाम नहीं बता पायी. वहीं अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य विभाग के सेंट्रल स्टोर के निरीक्षण के दौरान टीम ने अव्यवस्था देख नाराजगी जतायी. खास कर स्टोर में सामान व दवा से संबंधित होने वाली इंट्री देख टीम ने असंतोष जताया.दवाओं की खरीदारी के दस्तावेज की हुई जांच
एसआरएम की टीम में शामिल अधिकारियों ने सदर अस्पताल व बलियापुर सीएचसी में विभिन्न मद से दवा व उपकरणों की हुई खरीदारी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है. टीम में शामिल अधिकारी सिविल सर्जन कार्यालय भी गए और खरीदारी से संबंधित दस्तावेजों को देखा.अगले दो दिन तक विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र जायेगी टीम
स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार अगले दो दिन तक टीम धनबाद में रहेंगी. इस दौरान अधिकारी जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में जाकर निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को सौपेंगी. टीम में नोडल पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार, परामर्शी एमएच नलिन कुमार, कार्यकारी ग्रीवांस विक्रम कुमार सिंह, परामर्शी मीडिया रंजीत कुमार वर्मा, समन्वयक आरबीएसके मुकेश कुमार व अंकेक्षक मनोज कुमार महतो शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

