– धनबाद अग्निशमन विभाग को मिलेगा बाइक दमकल वाहन
विक्की प्रसाद, धनबादधनबाद की गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अक्सर आग लगने की घटनाएं बड़ी तबाही का कारण बन जाती हैं. कारण संकरे रास्तों पर भीड़ के कारण अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ी समय पर मौके पर नहीं पहुंच पाती है. ऐसे में आग फैलती जाती है और भारी नुकसान होता है. इन चुनौतियों को देखते हुए अग्निशमन विभाग नई शुरुआत करने जा रहा है. इसके तहत विभाग को जल्द ही बाइक फायर टेंडर मिलने जा रहा है. इसकी मदद से गली-मुहल्लों की तंग जगहों पर लगी आग पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा. पिछले दिनों अग्निशमन मुख्यालय रांची में हुई बैठक में इस योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. अब जल्द ही धनबाद जिले को इसका लाभ मिलेगा. अधिकारियों के अनुसार बाइक फायर टेंडर दमकल गाड़ी का छोटा लेकिन बेहद कारगर रूप होगा. इसमें पानी की टंकी, फोम सिलेंडर, अग्निशमन यंत्र, पंप और पाइप लगाये जायेंगे. यह बाइक संकरी गलियों, बाजारों और घनी बस्तियों तक आसानी से पहुंच सकेगी.
शहर में कई क्षेत्र जहां दमकल वाहन का पहुंचना मुश्किल
धनबाद में अगलगी की घटनाएं अक्सर घटती रहती हैं. पिछले साल बैंकमोड़ के पास एक पुराने गोदाम में आग लगी थी. इस दौरान दमकल गाड़ियाें के पहुंचने में देर हुई और देखते-देखते पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. इसी तरह झरिया क्षेत्र में कपड़े की एक दुकान में आग लगी थी. वहां भी दमकल गाड़ियों को घुसने में दिक्कत हुई. इस दौरान आसपास के दुकानदारों की तत्परता व स्थानीय युवाओं की मदद से आग पर काबू पाया गया. जिले में ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां, दमकल की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं. ऐसे में बाइक फायर टेंडर कारगर साबित होगा.
कैसे करेगा काम बाइक फायर टेंडर
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह बाइक फायर टेंडर सामान्य बाइक की तरह होगी. इसके पीछे एक स्पेशल टैंक व अग्निशमन उपकरण लगे होंगे. इसमें लगभग 60-70 लीटर पानी और केमिकल फोम स्टोर किया जा सकेगा. छोटी-मोटी आग लगने पर यह बाइक तुरंत मौके पर पहुंचेगी और आग बुझाने का प्रयास करेगी. अगर आग बड़ी होती है तो इस बीच भारी दमकल गाड़ियां भी पहुंच जायेंगी. वर्जन मुख्यालय से बाइक फायर टेंडर वाहन की स्वीकृति दे दी गयी है. इसकी खरीदारी प्रक्रिया चल रही है. संभवत: एक माह में धनबाद में बाइक फायर टेंडर पहुंच जायें. इससे संकरी गलियों में भी पहुंचकर आग पर काबू पाना आसान हो जायेगा.लक्ष्मण प्रसाद, जिला अग्निशमन पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

