Dhanbad News: धनबाद में शराब की दुकानों में पूर्व में काम कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने पांच माह से बकाया वेतन दिलाने की गुहार उपायुक्त आदित्य रंजन से जनता दरबार में लगायी है. जिस पर उपायुक्त के निर्देश के बाद श्रम विभाग ने मैन पावर सप्लाइ करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी फ्रंटलाइन एनसीआर बिजनस सॉल्यूशन को शनिवार को नोटिस जारी किया है. सहायक श्रम आयुक्त प्रवीण कुमार ने बताया कि कंपनी के 135 सुरक्षाकर्मी जिले की विभिन्न शराब दुकानों में काम कर रहे थे, परंतु एक सितंबर 2025 से शराब दुकान निजी हाथों में जाने से आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा कार्यरत 135 सुरक्षाकर्मियों का पांच माह का बकाया वेतन लगभग 85 लाख रुपये भुगतान नहीं किया जा रहा है. शिकायत के बाद विभाग द्वारा कंपनी को नोटिस जारी किया.
वेतन भुगतान नहीं करने पर जुर्माना, मुआवजे के साथ दायर किया जायेगा मुकदमा
उन्होंने बताया कि मजदूरी भुगतान अधिनियम के तहत तय तारीख के बीच में सभी नियोजकों द्वारा वेतन भुगतान करने का नियम है. यदि सभी कर्मियों का भुगतान नहीं करता है, तो श्रम न्यायालय में जुर्माना तथा मुआवजे के साथ मुकदमा दायर किया जायेगा. बात दें कि फ्रंटलाइन कंपनी एक आउटसोर्सिंग कंपनी है, जो मैन पावर सप्लाइ का काम करती है. फिलहाल कंपनी जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल व सदर अस्पताल में भी मैन पॉवर सप्लाइ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

