रविवार को झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने यहां विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा की. धनबाद सर्किट हाउस के सभागार में समिति के सभापति सह धनबाद के विधायक राज सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक में बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश प्रसाद, खनन इंस्पेक्टर सुमित कुमार, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. समिति के सभापति ने सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओं के प्रगति कार्य की समीक्षा की. विभागवार प्राप्त अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा कई सुझाव एवं निर्देश दिए. समिति ने पेयजलापूर्ति योजनाएं, शहरी जलापूर्ति योजनाएं, भूमि सुधार, खनन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, खाद्य आपूर्ति, वन, श्रम, ग्रामीण कार्य, कल्याण, पथ निर्माण, पशुपालन सहित अन्य विभागों की समीक्षा की.
आवंटन की कमी पर मुख्यालय से करें पत्राचार : सभापति
समिति के सभापति ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया. कई विभाग में आवंटन की कमी के कारण संतोषजनक प्रगति नहीं होने पर राज्य मुख्यालय से इस पर बाबत पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक से पहले उपायुक्त आदित्य रंजन ने समिति के सभापति तथा सदस्य का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है