11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद : लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन आज से

बरवाअड्डा स्थित नये समाहरणालय भवन में होगा पर्चा दाखिल, जगह-जगह बनाये गये हैं ड्राॅप गेट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

विशेष संवाददाता, धनबाद,

धनबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से शुरू होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. 25 मई को धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुनने के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी. चुनावी समर में सोमवार से प्रत्याशी उतरना शुरू कर देंगे. 29 अप्रैल को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा द्वारा लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी.

डीसी ने नामांकन को लेकर किया मॉक ड्रिल :

29 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने मॉक ड्रील किया. मॉक ड्रील के दौरान 100 मीटर की परिधि से लेकर नामांकन दाखिल तक की सभी गतिविधियों का सुचारू अभ्यास किया गया. डमी कैंडिडेट के रूप में नामांकन की प्रक्रिया भी करायी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र के लिए एक प्रस्तावक होना चाहिए, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावक होने चाहिए. आरओ कक्ष में केवल पांच लोग ही प्रवेश कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि सामान्य जाति के प्रत्याशियों को 25 हजार रुपये जमानत राशि तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 12 हजार 500 रुपये निर्धारित की गयी है. एक प्रत्याशी अधिकतम चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे लेकिन जमानत राशि प्रथम नामांकन पत्र के साथ ही जमा करनी होगी.

मुख्य ड्रॉप गेट पर रहेंगे एसडीएम, पुलिस पदाधिकारी :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि ड्रॉप गेट पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं धनबाद अंचलाधिकारी मजिस्ट्रेट पुलिस फोर्स के साथ तैनात रहेंगे. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में समर्थकों के आने पर रोक रहेगी. प्रत्याशी को लेकर कुल केवल पांच लोग ही अंदर जा सकेंगे. आरओ कक्ष के बाहर तोपचांची अंचलाधिकारी व एग्यारकुण्ड बीडीओ मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहेंगे. साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन, अस्थाई शौचालय, पीने का पानी, बैठने की व्यवस्था, सीसीटीवी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, बैरिकेटिंग,यातायात की समुचित व्यवस्था समेत आदर्श आचार संहिता को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. वरीय पुलिस अधीक्षक ने अभ्यर्थियों के साथ आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने एवं यातायात की समुचित व्यवस्था के साथ साथ सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद जिला, आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, एनडीसी दीपक दुबे, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel