Dhanbad News: कतरास कोयलांचल में दुर्गा पूजा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. मेला में सिविल ड्रेस में पुलिस मौजूद रहेगी. इधर, बीसीसीएल का बोनस भुगतान के बाद रविवार को कतरास बाजार में काफी भीड़ उमड़ी. भीड़ की दबाव कम करने के लिये पुलिस ने शहर में टोटो के प्रवेश पर रोक लगा दी है. कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह ने बताया कि शहर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिये टोटो के प्रवेश पर रविवार की शाम से रोक लगायी गयी है, जो सोमवार को भी जारी रहेगा. थानेदार ने बताया कि अष्टमी मंगलवार (30 सितंबर) से कतरास शहर में वाहनों की नो-इंट्री रहेगी. इधर, रविवार को जीएनएम पूजा पंडाल का नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, डीटीओ धनबाद, बाघमारा एसडीपीओ पीके सिंह, सिटी मैनेजर शब्बीर आलम, बाघमारा सीओ गिरिजा नंद किस्कू, कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पूजा समिति को प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

