Dhanbad News : बासुदेवपुर कोलियरी के पीओ मनातोष कुंडु और प्रबंधक संतोष चौधरी के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में न तो थाने में कोई शिकायत की गयी है और ना ही बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को कोई लिखित शिकायत दी है. मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है. अधिकारियों ने सिर्फ जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव विशाल वर्णवाल से बात नहीं करने का मौखिक रूप से निर्णय लिया है. इसके साथ ही मामले को रफा-दफा कर दिया गया है. बताया जाता है कि गुरुवार को बासुदेवपुर कोलियरी के पीओ मनातोष कुंडु और प्रबंधक संतोष चौधरी ने जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव विशाल वर्णवाल पर गाली गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था. घटना से सिजुआ क्षेत्र के अधिकारियों में जबरदस्त आक्रोश था. घटना को लेकर कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अधिकारियों ने तत्काल कोलियरी कार्यालय में बैठक कर घटना की निंदा की तथा उक्त नेता के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी. वहीं जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव विशाल वर्णवाल ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है