वरीय संवाददाता, धनबाद.
निरसा एसबीआइ के पास रहने वाली किशोरी साबोरी दत्ता (14 वर्ष) की मौत जहर खाने से हुई है. सोमवार को एसएनएमएमसीएच के एफएमटी विभाग में शव के पोस्टमार्टम में यह बात सामने आयी है. चिकित्सकों के अनुसार जहर के सेवन से उसके हृदय की नलियां सिकुड़ गयीं थीं. मस्तिष्क व शरीर के कई नसें भी फट गयीं थी, जो मौत की वजह बनी. पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने युवती के गले में फंदे का निशान भी पाया. लेकिन चिकित्सकों ने फंदे से झूलने के कारण मौत की बात से इनकार किया है. चिकित्सकों ने विसरा प्रिजर्व कर लिया है. बता दें कि रविवार की दोपहर किशोरी के परिजन उसे लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. परिजनों ने इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों से फूड प्वाइजनिंग की बात बतायी थी. जबकि, साबोरी दत्ता के मुंह से झाग निकल रहा था. वह माता-पिता के साथ किराये के मकान में रहती थी. उसके पिता यादव दत्त निरसा में आभूषण की दुकान में काम करते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है