22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में नयी श्रमशक्ति नीति और लेबर कोड का विरोध, सिटू ने बनायी 1 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला

New Labour Code Protest: श्रम शक्ति नीति 2025, लेबर कोड वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के बढ़ते निजीकरण और किसान-मजदूर एकता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया गया. सम्मेलन में 26 नवंबर को कार्यस्थलों और जिला मुख्यालयों पर जुझारू विरोध प्रदर्शन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया.

New Labour Code Protest: भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) झारखंड का 3 दिवसीय 8वां राज्य सम्मेलन शनिवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. धनबाद के कोयला नगर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मेलन के दौरान केंद्र सरकार की नयी श्रम शक्ति नीति 2025 और 4 श्रम संहिताओं (लेबर कोड) के खिलाफ सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन के नेतृत्व में एक किलोमीटर लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. इसके बाद मोदी सरकार का पुतला दहन किया गया.

श्रमशक्ति नीति 2025 और लेबर कोड मजदूर विरोधी : सिटू

सीटू के राष्ट्रीय महासचिव तपन सेन ने पुतला दहन के दौरान कहा कि नयी श्रमशक्ति नीति 2025 और लेबर कोड मजदूर-विरोधी हैं. मोदी सरकार कॉरपोरेट हित में देश के श्रमिक अधिकारों को समाप्त करना चाहती है. कहा कि सीटू मजदूरों के अधिकारों पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं करेगा. आने वाले दिनों में किसान-मजदूर एकजुट होकर व्यापक आंदोलन खड़ा करेंगे. महासचिव राम कृष्ण पासवान ने कहा कि सीटू मजदूरों के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के लिए किसी भी कीमत पर संघर्ष जारी रखेगा.

New Labour Code Protest Jharkhand Citu
सीटू के झारखंड राज्य सम्मेलन को संबोधित करते citu के नेता. फोटो : प्रभात खबर

New Labour Code Protest: सम्मेलन में 38 यूनियनों के प्रतिनिधियों ने की चर्चा

सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र की अध्यक्षता भवन सिंह, प्रकाश विप्लव, सुरेश प्रसाद गुप्ता, सुंदरलाल महतो, पूनम कुमारी और जयनारायण महतो ने की. राज्य महासचिव विश्वजीत देव द्वारा प्रस्तुत राजनीतिक-सांगठनिक प्रतिवेदन पर कुल 38 यूनियनों के प्रतिनिधियों ने विस्तार से चर्चा की. चर्चा में मीरा देवी, पुनम कुमारी, मंगली सोरेन, राजेन्द्र प्रसाद, धर्मदेव सिंह, सुभाष महतो, लखनलाल मंडल, रोहित कुमार, संजय कुमार, संदीप आइच, नकुलचंद्र महतो, कंचन महतो, सपन बनर्जी, तुलसी रवानी, पुष्पा कुमारी, अर्जुन सिंह, सुनील पासवान सहित कई प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

26 नवंबर को कार्यस्थलों और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन का फैसला

बहस के दौरान सरकार द्वारा लायी गयी श्रम शक्ति नीति 2025, लेबर कोड वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र के बढ़ते निजीकरण और किसान-मजदूर एकता को सुदृढ़ करने का आह्वान किया गया. सम्मेलन में 26 नवंबर को कार्यस्थलों और जिला मुख्यालयों पर जुझारू विरोध प्रदर्शन करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. सम्मेलन को सफल बनाने में एके मिश्रा, सपन बनर्जी, रामकृष्णा पासवान, कार्तिक दत्ता, हरिप्रसाद पप्पू, भारत भूषण, शिवबालक पासवान, हेमंत मिश्रा, मधुसूदन बनर्जी, रवि सिंह और अरविंदम विश्वास व अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

इसे भी पढ़ें

लेबर कोड के विरोध में 26 को प्रदर्शन

चार श्रम कोड के लागू होने से मजदूरों के अधिकार समाप्त हो जायेंगे : मोर्चा

कौशल विकास के साथ झारखंड को श्रम का पावर हाउस बनाने की जरूरत, XLRI की स्टडी

झारखंड के लिए टाटा स्टील के सीएमडी ने पेश किया विजन 2040 : औद्योगिक विकास का लक्ष्य तय, अब इसकी पहल हो

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel