विभाग की ओर से चयनित एजेंसी को कुल निर्माण राशि 47 लाख 31 हजार 475 रुपये में से 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिये गये हैं. जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने कहा कि कार्य तय समयसीमा के भीतर पूरा किया जायेगा, ताकि खिलाड़ियों को शीघ्र लाभ मिल सके.
बनेगा आधुनिक कैंटीन, सुधरेगी भोजन व्यवस्था
वर्तमान में कॉम्प्लेक्स में 50 खिलाड़ी रहते हैं. मगर किचन नहीं होने के वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. इस जीर्णोद्धार के बाद खिलाड़ियों को साफ-सुथरा व व्यवस्थित भोजनालय, आधुनिक किचन सिस्टम, बेहतर खाद्य भंडारण व्यवस्था और हाईजीन आधारित भोजन सुविधा मिलेगी. प्रशिक्षण शिविरों के दौरान यहां भोजन की गुणवत्ता और पोषण स्तर में भी सुधार की उम्मीद है.
निगरानी, समय सीमा और पारदर्शिता को लेकर कड़े निर्देश
डीएसओ ने बताया कि परियोजना को 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य की मासिक प्रगति रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करानी होगी व उपयोगिता प्रमाण पत्र निर्धारित समय पर महालेखाकार कार्यालय में जमा करना होगा. दोहरी फंडिंग या कार्य दोहराव की अनुमति नहीं होगी तथा नियम उल्लंघन की स्थिति में संबंधित पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा काम जैसे जैसे आगे बढ़ेगा वैसे वैसे ही एजेंसी को बाकी पैसे दिये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

