आइआइटी आइएसएम में शनिवार को नेशनल स्पेस डे के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो गया. कार्यक्रम का उद्देश्य से प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में रचनात्मकता और जिज्ञासा को बढ़ावा देना तथा उन्हें अंतरिक्ष और एयरो स्पेस विज्ञान की ओर प्रेरित करना था. कार्यक्रम का आयोजन एनवीसीटीआइ (नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन) और एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस टेक्नोलॉजी क्लब द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था. इसमें धनबाद और आसपास से आये बच्चों ने कागज के हवाई जहाज बनाकर उन्हें दूरी और एयरटाइम की श्रेणियों में उड़ाया. पहली से 12वीं कक्षा तक अलग-अलग समूहों में हुए इस इवेंट ने बच्चों में एरोडायनैमिक्स को लेकर गहरी रुचि जगायी. प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक इनाम, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिये गये. कार्यक्रम का संचालन प्रो बदाम सिंह कुशवाह, प्रो प्रशान्त महतो और सह-संयोजक रमेश प्रसाद ने किया.
छात्रों के लिए हुए तीन प्रमुख इवेंट
विंडकाफ्टर्स :
अ बैटल ऑफ विट्स एंड विंग्स में फ्रेशर्स ने इलास्टिक से चलने वाले ग्लाइडर बनाये और उड़ान की दूरी पर प्रतिस्पर्धा की.हाइड्रोजेट असेंट :
छात्रों ने पीइटी बोतलों से बने पानी से चलने वाले रॉकेट लॉन्च कर डिजाइन और संतुलन कौशल का प्रदर्शन किया.क्विज :
द कॉसमॉस में अंतरिक्ष विज्ञान, खगोल भौतिकी और सैटेलाइट पर आधारित प्रश्न पूछे गये. इन सभी इवेंट्स में छात्रों की बड़ी भागीदारी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

