छह माह से राशन का उठाव नहीं करने वाले 17,065
कार्डधारियों का भी डिलीट किया गया कार्ड
राशन का उठाव नहीं करने वाले
54,012 कार्ड किये गये थे चिह्नित
संवाददाता, धनबाद
जिला आपूर्ति विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राशनकार्ड से 18,560 मृतकों का नाम डिलीट कर दिया. इसके अलावा विभाग ने ऐसे 17,065 राशन कार्ड को भी डिलीट किया, जो छह माह से या उससे अधिक समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे थे. इनकी जगह पर नये आवेदकों को योजना में शामिल किया गया. गौरतलब है कि विभाग ने 54,012 साइलेंट राशन कार्ड को चिह्नित किया था, जिनसे राशन का उठाव नहीं हो रहा था. बाकी राशन कार्ड को डिलीट करने की प्रक्रिया जारी है. इसे लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार का कहना है कि निष्क्रिय कार्ड खाद्यान्न वितरण पर अतिरिक्त दबाव डालते हैं और जरूरतमंदों के हिस्से का अनाज रोकते हैं. अब यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि केवल वही लोग राशन योजना का लाभ लें, जो वास्तव में पात्र और सक्रिय लाभुक हैं.अयोग्य कार्ड धारकों पर होगी सख्त कार्रवाई :
जिला आपूर्ति पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मृत व्यक्तियों के अलावा विभाग उन लोगों की भी पहचान कर रहा है, जो सरकारी राशन उठाने के लिए अयोग्य हैं. ऐसे मामलों की जांच की जा रही है. इसके अलावा कुछ मामले ऐसे भी हैं, जिनमें फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवा लिया गया है. ऐसे मामले में दोषियों पर कार्रवाई तय है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

