धनबाद.
मुंबई चौपाटी की तर्ज पर बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में नगर निगम का स्ट्रीट फूड कॉर्नर बन रहा है. जुलाई 2023 में संवेदक को काम अवार्ड किया गया है. डेढ़ साल बीत गये, अब तक मात्र सिविल वर्क का काम ही पूरा हुआ है. आज भी लाइटिंग, ब्रांडिंग व ब्यूटीफिकेशन अन्य काम बचा हुआ है. स्ट्रीट फूड कॉर्नर के लिए 30 वेंडर का चयन होना है. इसमें से अब तक मात्र 19 वेंडर का चयन किया गया है. जो स्थिति है नगर निगम को स्ट्रीट फूड कॉर्नर के लिए वेंडर नहीं मिल रहे हैं.99 लाख का निकला था टेंडर
नगर निगम से मिली जानकारी के मुताबिक बरटांड़ बस स्टैंड परिसर में 20 हजार वर्ग फुट के आधुनिक स्ट्रीट फूड कार्नर के लिए 2023 में 99 लाख का टेंडर निकला था. जुलाई 2024 में काम पूरा होना था. आज भी लाइटिंग, ब्रांडिंग व स्ट्रीट फूड कॉर्नर के ब्यूटीफिकेशन का काम लटका हुआ है. स्ट्रीट फूड कॉर्नर के लिए जो आवेदन आये थे, उसमें प्राय: आवेदन एक ही तरह के स्टॉल के लिए था. जबकि स्ट्रीट फूड कॉर्नर में सभी स्टॉल के लिए अलग-अलग व्यंजन होगा. एक वेंडर को यहां 8×10 वर्गफुट साइज की जगह दी गयी है. एक स्टॉल के लिए पचास हजार रुपये सिक्युरिटी मनी व हर माह छह हजार रुपये किराया लिया जायेगा. वहीं साफ-सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था नगर निगम के स्तर से होगी. नगर निगम की कार्य प्रणाली की जो स्थिति है, स्ट्रीट फूड कॉर्नर को पूरा होने में और दो से तीन माह का समय लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

