9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच के पीजी ब्लॉक में शुरू होगी एमआरआइ व सीटी स्कैन सेवा

अस्पताल प्रबंधन व भवन प्रमंडल की टीम ने सर्वे कर स्थान का किया चयन, सुपर स्पेशियलिटी परिसर में चहारदीवारी निर्माण कार्य भी इसी माह होगा शुरू

एसएनएमएमसीएच में जल्द ही लोगों को एमआरआइ और सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से पहले ही सेवा शुरू करने की स्वीकृति मिल चुकी है. स्थानीय स्तर पर योजना को धरातल पर उतारने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में शनिवार को अस्पताल प्रबंधन और भवन प्रमंडल की टीम पीजी ब्लॉक पहुंची. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन के अलावा भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने पीजी ब्लॉक का साइट वेरिफिकेशन कर एमआरआइ व सीटी स्कैन के लिए स्थान का चयन पूरा कर लिया. पीजी ब्लॉक में बने मेडिसिन यूनिट की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एमआरआइ व सीटी स्कैन केंद्र बनाया जायेगा. जल्द ही केंद्र निर्माण के लिए भवन प्रमंडल की ओर से कार्य शुरू किया जायेगा. बिल्डिंग की पार्किंग के हिस्से को केंद्र में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है.

दोनों मशीनों के लिए राशि आवंटित :

बता दें कि एसएनएमएमसीएच में एमआरआइ व सीटी स्कैन सेवा शुरू करने के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. साथ ही दोनों मशीनों के लिए राशि भी आवंटित कर दी गयी है. पीजी ब्लॉक में नया केंद्र बनने के साथ रांची से मशीनें धनबाद पहुंचेंगी.

पीजी विभाग में शिफ्टिंग से पूर्व रैंप व लिफ्ट बनाने का निर्देश :

पीजी ब्लॉक परिसर स्थित बिल्डिंग में गायनी, इएनटी समेत अन्य विभागों को शिफ्ट करने की योजना है. शनिवार को सर्वे के दौरान बिल्डिंग में रैंप, लिफ्ट समेत सीढ़ियों की चौड़ायी बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

इसी माह शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी का चहारदीवारी का निर्माण कार्य :

अस्पताल का निरीक्षण के दौरान भवन प्रमंडल के अधिकारियों ने सुपर स्पेशियलिटी परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान सुपर स्पेशियलिटी की सुरक्षा के लिए प्रस्तावित चहारदीवारी निर्माण कार्य इसी माह शुरू करने का निर्णय हुआ. सुपर स्पेशियलिटी होते हुए उड़िया बस्ती जाने वाले रास्ते पर बाउंड्रीवॉल के साथ तारों से फेंसिंग का निर्णय लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel