Dhanbad News: बीसीसीएल और आरके एचआइवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. समझौते के तहत बीसीसीएल से कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के अंतर्गत ‘स्वस्थ जिंदगी महा आरोग्य शिविर’ नामक दो दिवसीय मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से 5000 से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जायेंगी. शिविर में चिकित्सीय परामर्श, आयुष परीक्षण एवं उपचार, नेत्र परीक्षण और चश्मा वितरण, व्हीलचेयर वितरण, अस्थि घनत्व जांच (बोन डेंसिटी टेस्ट), ईसीजी, रक्त जांच, ब्लड शुगर जांच तथा निःशुल्क औषधि वितरण जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई जायेंगी.
कोयला भवन मुख्यालय में समझौते पर हुआ हस्ताक्षर
इस पहल का उद्देश्य विशेष रूप से वंचित और जरूरतमंद समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और उनके जीवन स्तर में सुधार लाना है. कोयला भवन मुख्यालय में आयोजित हस्ताक्षर समारोह में बीसीसीएल की ओर से निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, महाप्रबंधक (सीएसआर) कुमार मनोज, सीएमओ (सीएचडी) डॉ वंदना तथा सीएसआर टीम मौजूद थी. दूसरी ओर आरके एचआइवी एंड एड्स रिसर्च एंड केयर सेंटर मुंबई की ओर से संस्थान के चेयरमैन डॉ धर्मेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में प्रोजेक्ट मेनेजर श्रीकांत सिंह एवं अन्य ने समझौते पर हस्ताक्षर किये. डीपी श्री रमैया ने कहा कि बीसीसीएल केवल खनन कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि हम समाज के समग्र विकास और जनकल्याण के लिए समान रूप से प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

