आयुष्मान भारत योजना से सदर अस्पताल में प्रसव कराने वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव उपरांत विशेष किट उपलब्ध कराया जायेगा. इस नयी व्यवस्था की शुरुआत उपायुक्त आदित्य रंजन करेंगे. सदर अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इस किट में शिशु के लिए कपड़े, तेल, साबुन, तौलिया, नैपी, बिछावन समेत अन्य सामान होगा. बता दें कि पूर्व में सरकारी अस्पतालों में प्रसव कराने वाली महिलाओं को किट उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन यह व्यवस्था बंद हो गयी थी. अब इसे आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है.
मरीजों की संख्या बढ़ाने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य ये योजना की शुरूआत की तैयारी :
आयुष्मान के तहत इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ाने, प्रसूता महिलाओं को प्रोत्साहित करने और सरकारी अस्पतालों में सुरक्षित प्रसव की संख्या बढ़ने के उद्देश्य से योजना की शुरुआत करने की तैयारी है. साथ ही किट मिलने से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक राहत भी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

