Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र की भीमकनाली कॉलोनी के ब्लॉक नंबर छह नंबर क्वार्टर निवासी कृष्णा नोनिया की पत्नी सुमन देवी ( 30 वर्ष) ने शनिवार की दोपहर अपने आवास में गले में साड़ी का फंदा डाल पंखे में झूल कर आत्महत्या कर ली. उनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. बड़ी बेटी सात साल एवं बेटा दो साल का है. घटना के वक्त दोनों बच्चे दूसरे कमरे में सोये हुए थे. पति बाहर काम पर गये हुए थे. मौके पर पहुंचे पुलिस को उनके पति ने बताया कि उनकी पत्नी कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी. आठ साल पहले उनकी शादी हुई है. काफी दिनों से मानसिक रूप से बीमार रहने से उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. इससे पहले भी तीन बार आत्महत्या का प्रयास किया था.
फांसी लगाने से पहले महिला ने की थी परिजनों से बातचीत
फांसी लगाने के आधे घंटे पहले महिला ने अपनी मां, भाई एवं पति से फोन पर बातचीत की. फिर अचानक बच्चों को सोते देख घर का दरवाजा बंद कर दूसरे कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. उनके बच्चे जब ढाई बजे सौ कर उठे, तो मां को पंखे में झूलते देख पड़ोस को जानकारी दी. सूचना पाकर थाना के सअनि जनेश्वर राम एवं मुंदीप सिंह पहुंचे और पूछताछ की. शव को कब्जे में कर लिया है. मृतका का मायके औरंगाबाद विश्रामपुर में है. पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है