दो दिन होली के त्योहार के दौरान शुक्रवार व शनिवार को शहर से लेकर जिले के अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में 50 से ज्यादा घायल इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचे. शुक्रवार और शनिवार की शाम से लेकर रात तक एसएनएमएमसीच के इमरजेंसी में घायलों की भीड़ लगी रही.
कई घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया :
कई घायलों का प्राथमिक इलाज कराने के बाद छोड़ दिया गया. वहीं अलग-अलग जगहों पर हुई मारपीट की घटना में गंभीर रूप से घायल कई का इलाज अब भी एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. मारपीट की घटना में घायल होकर अस्पताल पहुंचने वालों में निरसा खटाल की रहने वाली जागो देवी, पीयूष कुमार हाउसिंग कॉलोनी, अंकित कुमार बरटांड़, सुनील कुमार प्रसाद गोधर हाजरापट्टी, प्रभाष चंद्र मोदक टुंडी, उमेश यादव, धीरज यादव, कारू यादव भिस्तिपाड़ा, सूरज कुमार साव, हरिश कुमार दास, सतीश साव, गुड्डू दास भूली, उदय महतो, समीर टुडू राजगंज, सुभम अग्रवाल, राहुल कुमार, नितेश कुमार हीरापुर प्रोफेसर कॉलोनी, निलेश प्रसाद रानी रोड भूदा, रामजी स्वर्णकार तेलीपाड़ा लॉ कॉलेज, मनीष कुमार जेसी मल्लिक, विजय यादव झरनापाड़ा समेत अन्य शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है