19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : हाउसिंग कॉलोनी में बंदर का आतंक, वन विभाग कर्मी समेत कई को नोंचा

शहर के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. मंगलवार को इस बंदर ने कई लोगों पर हमला कर दिया.

– वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए इलाके में लगाया केज

– इलाके के एक युवक के साथ बंदर की दोस्ती बनी चर्चा का विषय, सिर्फ उसी की बाइक में बैठकर घूम रहा बंदर

वरीय संवाददाता, धनबाद

शहर के हाउसिंग कॉलोनी इलाके में पिछले कुछ दिनों से एक बंदर लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. सुबह से शाम तक यह बंदर कॉलोनी की गलियों और छतों पर उधम मचाता रहता है. मंगलवार को इस बंदर ने कई लोगों पर हमला कर दिया. इसमें वन विभाग का दो कर्मी भी शामिल हैं. बंदर के हमले से घबराए लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बंदर को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा (केज) लगाया.

तीन दिन से इलाके में दिख रहा बंदर

लोगों ने बताया कि यह बंदर पिछले तीन दिनाें से इलाके में घुम रहा है. शुरू में लोग इसे सामान्य बंदर समझकर नजर अंदाज करते रहे, लेकिन धीरे-धीरे इसका व्यवहार आक्रामक हो गया. मंगलवार की सुबह बंदर अचानक एक महिला पर झपटा और उसके हाथ को बुरी तरह नोंच दिया. जब वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने पहुंची, तो बंदर ने दो कर्मियों पर भी हमला कर दिया.

एक युवक के साथ बंदर की दोस्ती ने सबको किया हैरान

बंदर की एक अजीब हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि इलाके के एक युवक से उसकी दोस्ती हो गयी है. वह युवक जब बाइक लेकर निकलता है, तो बंदर उसकी बाइक पर पीछे बैठकर पूरे इलाके में घूमता है. जैसे ही कोई दूसरा व्यक्ति पास आने की कोशिश करता है, तो बंदर हमला कर देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel