धनबाद.
साइबर अपराधी ठगने की नीत नयी तरकीब ढूंढ रहे हैं. सोमवर को ऐसा ही एक मामला सामने आया. धनबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति का कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया. उन्होंने एटीएम कक्ष में लिखे हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया. कुछ ही देर में उनके खाता से 12000 रुपये की अवैध निकासी हो गयी. बताया जाता है कि रविवार को एक व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने गये थे. जब मशीन में कार्ड डाला, तो वह उसमें फंस गया. वहां एक हेल्पलाइन नंबर लिखा हुआ था. बुजुर्ग ने सोचा कि हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करर देते हैं. जब उन्होंने नंबर पर कॉल किया, तो वह सीधे साइबर अपराधी के पास लगा. उसने उनसे पिन नंबर व एक ओटीपी भेज कर उनके खाता से 12 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

