Dhanbad News: धनबाद सांसद ढुलू महतो ने गुरुवार को बाबूडीह में जिला प्रशासन द्वारा निर्मित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सांसद श्री महतो ने कहा कि यह धनबाद जिले का सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी केंद्र है और निजी प्ले स्कूल से बेहतर है. उन्होंने कहा : मां की गोद के बाद आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चे का प्रारंभिक जीवन शुरू होता है. यहां जो सुविधाएं दी गयी हैं, उससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. सांसद ने निहारिका आरव को अन्नप्राशन कराया और अंजू देवी व काजल देवी की गोद भराई की रस्म की.
आधुनिक सुविधाओं से लैस है मॉडल केंद्र : डीएसडब्ल्यूओ
डीएसडब्ल्यूओ स्नेह कश्यप ने कहा कि धनबाद का पहला सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र है, जहां बिजली, पानी, शौचालय, एलइडी टीवी, पोषण वाटिका, मॉड्यूलर किचन के साथ-साथ बच्चों के खेलने के लिए कई संसाधन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बनने से पहले यहां 20 से 25 बच्चे थे. इसका रूप बदलने से अब 40 से अधिक बच्चे केंद्र आ रहे हैं. अभिभावक अपने से बच्चों को लेकर यहां आ रहे हैं. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मनोज मालाकार, पूर्व वार्ड पार्षद अशोक पाल, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, धनबाद सीओ राम प्रवेश कुमार, डीएमएफटी के प्रोजेक्ट मैनेजर भावना कुमारी, अंकित सिन्हा, आकाश गुप्ता, सीडीपीओ अलका रानी, सुपरवाइजर कामिनी देवी, आरती देवी, प्रियंका देवी, संगीता देवी, सेविका ममता देवी, पुष्पा देवी, सहायिका बिंदु देवी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

