Dhanbad News: जनता की सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : विधायक
Dhanbad News: धनबाद विधायक राज सिन्हा ने जर्जर सड़कों के मुद्दे पर नगर निगम की उदासीनता को गंभीर बताते हुए एक दिसंबर को निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर बेमियादी धरना देने की घोषणा की है. इस संबंध में रविवार को उनके आवासीय कार्यालय में धनबाद विधानसभा स्तरीय बैठक हुई. इसमें भाजपा के सातों मंडलों के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कों बरटांड़ पंडित क्लिनिक रोड, राजकीय पॉलिटेक्निक-पांडरपाला रोड, गांधी नगर सब्ज़ी बगान रोड, डीएस कॉलोनी, माडा कॉलोनी एवं विनोद नगर मुख्य सड़क आदि की स्थिति अत्यंत खराब है. अनेक क्षेत्रों में नाली और स्ट्रीट लाइट बदहाल है.नगर आयुक्त से शिकायत के बाद भी पहल नहीं
उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त को कई बार लिखित और मौखिक सूचना दी गई, पर 30 नवंबर तक किसी भी सड़क पर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जनहित के प्रश्न पर मैं मौन नहीं रह सकता. जनता की सुविधा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. बैठक में तय हुआ कि धरना को सफल बनाने के लिए हजारों कार्यकर्ता जुटेंगे. बैठक में आगामी 6 दिसंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवघर आगमन पर धनबाद से भी बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने तथा डोर-टू-डोर स्वदेशी अपनाओ अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अमरजीत कुमार और संचालन जिला महामंत्री मानस प्रसून ने किया. मौके पर रीता यादव, पंकज सिन्हा, रमेश सिंह, अशोक पाल, नित्यानंद मंडल, किशोर मंडल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

