Dhanbad News: परिजनों ने बरवाअड्डा पुलिस से लगायी शव लाने की गुहार Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मोरपहाड़-बिराजपुर गांव निवासी कुसुम पांडेय के पुत्र बबलू पांडेय (36) की मुंबई के बोरीवली में गुरुवार को मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार बबलू पांडेय मुंबई में सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी पीएसएस में गार्ड का काम करता था. बबलू के परिचित ने गुरुवार को फोन कर उसके घरवालों को उसकी मौत की सूचना दी. इसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया. उसके परिजन बबलू के साथ अनहोनी होने की आशंका जता रहे हैं. इस संबंध में मृतक बबलू पांडेय के परिजनों ने बरवाअड्डा पुलिस से मुंबई से उसका घर लाने में सहयोग करने की गुहार लगायी है. मृतक के एक परिचित उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर लाने के लिए प्रयासरत है. बबलू की मौत के बाद घर में उसकी पत्नी व एक पुत्र का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

