सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से लोगों तक पहुंचाने और निगम से जुड़ी समस्याओं के निदान के लिए नगर निगम धनबाद में जगह-जगह कैंप लगा रहा है. इन कैंपों में राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु व आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य काम के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं. दरअसल, यह व्यवस्था आम-आवाम तक चीजों को पहुंचाने की एक कोशिश है. इससे निगम पर बढ़ रहे वर्कलोड के कमने व विभिन्न पेंडिंग कार्यों के निष्पादन की संभावना व्यक्त की जा रही थी, पर निगरानी के अभाव में ऐसे शिविरों में भी बिचौलियों की घुसपैठ हो गयी है. सोमवार को स्टील गेट के पास शिव मंदिर में लगे कैंप में कुछ ऐसा ही नजारा सामने आया. यहां सबकुछ सामान्य तरीके से चल रहा था, पर कुछ लोगों ने पहले अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न कर दिया. इससे जब लोग परेशान होने लगे, तो कुछ लोग आवेदन लेकर आये लोगों से मिल कर सुविधा शुल्क की शर्त पर काम जल्दी कराने का झांसा देने लगे. अगर, जल्द इस पर काबू नहीं पाया गया, तो इस कैंप का फायदा आम लोगों की जगह बिचौलियों को हो जायेगा.
केस स्टडी :
सोमवार को स्टील गेट के कैंप में राशन कार्ड बनवाने के लिए एक महिला पहुंची. उक्त महिला ने पहले ही राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया था. उसी का प्रिंटआउट लेकर वह वहां पहुंची थी. उसने उक्त आवेदन के आधार पर शिविर में एक्नॉलेजमेंट (नंबर 4/279/4719/404812) जेनरेट कराया. वहां तैनात एक कर्मी ने उस महिला के आवेदन के प्रिंटआउट पर एक्नॉलेजमेंट नंबर लिखकर उनको दूसरे टेबल पर जमा करने को कहा. इस पर उक्त महिला वहां जाने लगी कि एक व्यक्ति ने उनसे प्रिंटआउट ले लिया और कहा कि उनका आवेदन ऑनलाइन जमा है, इसलिए उनको प्रिंटआउट को जमा करने की जरूरत नहीं है. यह सुन उक्त महिला दूसरे टेबल पर गयी. वहां बैठे व्यक्ति से महिला ने राशन कार्ड जल्दी बनवा देने का आग्रह किया. इस पर उक्त व्यक्ति ने उनका आवेदन लेकर उनको एक मोबाइल नंबर 915…..99 (पूरा नंबर प्रभात खबर के पास मौजूद है) लिखवाया. उनसे कहा गया कि यह गोलू जी का नंबर है. वही विभाग के सर्वे सर्वा हैं. उनसे बात कर लीजिएगा. कुछ सुविधा शुल्क लगेंगे. अगर वो कुछ पूछें, तो उनसे कहिएगा कि संजय भैया ने आपका नंबर दिया है. आपका राशन कार्ड जल्दी बन जायेगा.प्रभात खबर ने की पड़ताल : फोन पर पत्रकार से हुई गोलू जी की बातचीत
महिला को उपलब्ध कराये गये फोन नंबर 915…..99 पर प्रभात खबर के पत्रकार ने बात की.
गोलू जी : हैलो
पत्रकार : गोलू सरगोलू जी : बोलिये.पत्रकार : सर संजय भैया नंबर दिये थे. एक ठो राशन कार्ड के लिए अप्लाई किये थे.
गोलू : देखिये राशन कार्ड अभी बनने से रहा. अभी नहीं बन पायेगा. ऐसे आपका अप्लाई है.पत्रकार : हां ऑनलाइन अप्लाई किये थे, आज शिविर में जमा किये थे, तो संजय भैया बोले थे आपसे बात करने के लिए.
गोलू जी : अच्छा तो हम थोड़ा फ्री होकर करते हैं, अभी हम गाड़ी चला रहे हैं. ठीक है हम आपको फोन कर लेंगे. याद से फोन कर लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है