Dhanbad News: यूजीसी द्वारा जारी निर्देश के आलोक में यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 के तहत एसएसएसएनटी महिला कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर महिला सशक्तीकरण विषय पर नुक्कड़ नाटक किया. नाटक के माध्यम से छात्राओं ने रोज़मर्रा की जिंदगी में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, कार्यस्थल पर होने वाले यौन उत्पीड़न और पॉश एक्ट के तहत उन्हें प्राप्त कानूनी अधिकारों को जीवंत किया गया. नाटक का आकर्षण आंतरिक शिकायत समिति (आइसीसी) की भूमिका को स्पष्ट करना था, जिससे पीड़ित महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए एक सुरक्षित मंच की जानकारी मिल सके. राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने नाटक की सराहना की. कॉलेज की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी ने कहा हमारा उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि अपनी छात्राओं को सामाजिक रूप से जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है. मनोविज्ञान की छात्रा प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि हमें गर्व है कि हम कला के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और पॉश एक्ट के प्रति जागरूकता फैला रहे हैं. हमारा संदेश है कि अब डरने की नहीं, बोलने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने की ज़रूरत है. मौके पर काफी संख्या में छात्राएं एवं प्रोफेसर उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

