Dhanbad News : सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने शनिवार को जोड़ापोखर थाना में प्रेसवार्ता कर सिंदरी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के झरिया, सिंदरी, जोड़ापोखर, सुदामडीह, सिंदरी आदि थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह के अंदर बैंक से पैसे निकासी कर घर वापसी के दौरान लोगों से की गयी छिनतई का उद्भेदन करने का दावा किया है. उन्होंने बताया कि घटनाओं को लेकर पुलिस की विशेष टीम ने बिहार के कटिहार में छापेमारी कर घटना में शामिल एक अपराधी को लूट के पैसे व हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पिछले माह डिगवाडीह बैंक से पैसा निकासी कर उत्तम सूपकार अपनी पुत्री के साथ जब सुदामडीह अपने घर जा रहे थे, तभी पल्सर सवार दो अपराधी सूपकार की पुत्री से थैला में रखे 50 हजार रुपये छीन कर फरार हो गये थे. इसके अलावा लूट की घटना को लेकर एसएसपी ने गंभीरता दिखाते हुए जोड़ापोखर थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा व सिंदरी थानेदार संजय कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया था.
विशेष टीम ने कटिहार से किया सरगना को गिरफ्तार
टीम ने कटिहार में छापेमारी कर कोढ़ा गिरोह के अपराधी राहुल कुमार यादव को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर उसके निशानदेही पर सुदामडीह की घटना में दो हजार पांच सौ, झरिया थाना क्षेत्र की घटना में तीन लाख,जोड़ापोखर की घटना में 40 हजार सहित तीन लाख 42 हजार 5 सौ रुपए नकदी सहित घटना के दौरान उपयुक्त हरा रंग का टी शर्ट,कारतूस सहित एक कट्टा को बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी राहुल ने स्वीकार किया है कि सिंदरी अनुमंडल क्षेत्र में जितनी भी लूट की घटनाएं हुई हैं, उसमें उसके अलावे कोढ़ा गैंग के दीपक यादव, शिबलू यादव, सिंटू यादव एवं पीकू ग्वाला (सभी कटिहार) शामिल थे. राहुल ने पुलिस को बताया कि उनका लक्ष्य बैंक से पैसा निकासी कर बैग,थैला एवं पर्स में लाने वाले लोग होते थे. मौके पर जोड़ापोखर इंस्पेक्टर राजेश प्रकाश सिन्हा, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, राहुल कुमार सिंह, मो अफरोज, बिट्टू कुमार, संतन यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है