एसएनएमएमसीएच में मौसमी बीमारियों से ग्रसित मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने की वजह से इमरजेंसी के साथ मेडिसिन विभाग के सभी बेड पिछले दो दिनों से फुल हैं. मेडिसिन विभाग में बेड खाली नहीं होने के कारण इमरजेंसी में दबाव बढ़ गया है. इसे देखते हुए अस्पताल के अधीक्षक ने आइ व इएनटी विभाग में मेडिसिन के मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है. शनिवार को अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने इमरजेंसी, मेडिसिन समेत आइ व इएनटी विभाग का निरीक्षण किया. मेडिसिन के मरीजों के लिए इएनटी विभाग में सात व आइ विभाग में आठ बेड रिजर्व कर मरीजों को भर्ती लेकर चिकित्सा शुरू करने का निर्देश दिया.
बुखार, सर्दी व खांसी से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ी :
वर्तमान में बुखार, सर्दी, खांसी समेत सांस की बीमारी से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इन बीमारियों से संबंधित मरीजों से मेडिसिन विभाग के सभी बेड पहले से भरे हुए हैं. मेडिसिन विभाग में जगह नहीं होने के कारण मरीजों को इमरजेंसी के मेल व फीमेल वार्ड में जगह दी जा रही थी. पिछले दो दिन से इमरजेंसी स्थित महिला व पुरुष वार्ड के लगभग 70 बेड फुल हो चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

