स्थानांतरण व अंतर जिला स्थानांतरण के लिए सोमवार को शारीरिक नि:शक्तता व असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. स्वास्थ्य जांच व प्रमाण-पत्र निर्गत करने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड की बैठक 10 से 13 जून तक सदर अस्पताल परिसर में होगी. अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चंद्रभानु प्रतापन करेंगे. जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गठित की गयी है. इसमें औषधि विशेषज्ञ डॉ राजीव कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार, सर्जरी विशेषज्ञ डॉ प्रभात कुमार सिन्हा हैं. बोर्ड में हर दिन स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रूमा प्रसाद, डॉ अंजना कुमारी, डॉ सुमन कुमारी, डॉ अपूर्व दत्ता भी रहेंगी. जिन शिक्षकों ने अपने आवेदन में शारीरिक अक्षमता या गंभीर बीमारी का हवाला देते हुए स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है, उन्हें निर्धारित तिथि पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मौजूद रहना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है