Dhanbad News : बीसीसीएल खरखरी कोलियरी अंतर्गत सिनीडीह बावनडीहा जंगल में गुरुवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा बाउंड्री निर्माण के लिए की जा रही जमीन मापी का ग्रामीणों ने बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बिना सूचना दिये कंपनी ने मापी शुरू की, जिसके कारण वे उनका साथ नहीं दे सकते. सांसद की उपस्थिति में मापी हो. हालांकि लोगों की उपस्थिति के बगैर भी कंपनी ने जमीन की मापी करायी. बताया जाता है कि पिछले दिनों हुए विवाद के बाद 24 जून को रैयत ग्रामीणों के पक्ष में धनबाद सांसद ढुलू महतो, गोविंदपुर जीएम व बाघमारा एसडीपीओ की उपस्थिति में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में निर्णय लिया गया था कि बाघमारा अंचल द्वारा जमीन मापी करायी जायेगी. उसके बाद ही बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू होगा. उसकी के तहत गुरुवार को मापी शुरू की गयी थी. मौके पर प्रबंधन की ओर से गोविंदपुर क्षेत्रीय भू-संपदा पदाधिकारी संजीव कुमार झा, मो वसीम, खरखरी कोलियरी सर्वे अधिकारी राजीव रवानी, अमीन पेकू टुडू, सूरज कुमार, हिलटॉप कंपनी के प्रशांत मुखर्जी, नयन धीवर के अलावा पुलिस बल तैनात था. इस संबंध में भू-संपदा पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बताया कि अंचलाधिकारी के निर्देश पर सरकारी अमीन द्वारा प्रस्तावित चहारदीवारी निर्माणस्थल की जमीन की नापी की जा रही है. बीसीसीएल की जमीन पर मापी कर प्वाइंट बनाया जा रहा है. बाद में बीसीसीएल व रैयतों की जमीन को चिन्हित किया जायेगा. मापी और दो दिन चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है