Dhanbad News: शहीद निर्मल महतो मेमोरियल कॉलेज व अस्पताल(एसएनएमएमसीएच) में एमबीबीएस (सत्र 2025-2029) सत्र की कक्षाएं 23 सितंबर से शुरू होंगी. इस संबंध में एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सूचना दे दी गयी है. पहले दिन इंट्रोडक्शन क्लास आयोजित होगी. इस दौरान नामांकन लेने वाले छात्र-छात्राओं का परिचय कराया जायेगा. साथ ही कॉलेज का भ्रमण कराया जायेगा. बता दें कि एसएनएमएमसीएच में एमबीबीएस की सौ सीटों में अब तक स्टेट कोटे से 83 में 77 व ऑल इंडिया कोटे से 15 में एक छात्र ने नामांकन लिया है. वर्तमान में ऑल इंडिया कोटे से काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. 25 सितंबर तक ऑल इंडिया कोटे से काउंसलिंग चलेगी. 26 से 30 सितंबर तक स्टेट कोटे से तीसरे राउंड की काउंसेलिंग शुरू होगी. इस दाैरान छूटे हुए छात्र-छात्राएं एमबीबीएस में नामांकन ले सकते हैं. इसके अलावा सेंट्रल कोटे से नोमिनी की दो सीटें भी अब तक रिक्त हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

