वरीय संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में यूजी सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए पहले चरण के आवेदन मंगाने की प्रकिया शनिवार को समाप्त हो जायेगी. पहले चरण में शुक्रवार की शाम तक धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में पढ़ाये जाने वाले 29 विषयों में नामांकन के लिए अब तक कुल 24971 आवेदन मिले हैं. जबकि विवि में कुल 42264 सीटें हैं.मैथ और जूलॉजी में सीट से अधिक आवेदन :
बीबीएमकेयू में विषयवार उपलब्ध सीटों की संख्या के अनुसार केवल मैथ और जूलॉजी की उपलब्ध सीटों से अधिक आवेदन आये हैं. मैथ की उपलब्ध 640 सीट के लिए अबतक 728 आवेदन आये हैं. जबकि जूलॉजी की 640 सीटों के लिए अबतक 680 आवेदन आये हैं. सबसे अधिक आवेदन हिस्ट्री के लिए आये हैं. हिस्ट्री की 8444 सीटों के लिए 8176 आवेदन आये हैं. इसके बाद पॉलिटिकल साइंस की 4628 सीटों के लिए 3365 आवेदन आये हैं. वहीं हिन्दी की 4384 सीटों के लिए 3191आवेदन आये हैं. वहीं पांच विषयों के लिए 10 से भी कम आवेदन आएं हैं. जिन विषयों के लिए कम आवेदन आये हैं. उनमें सबसे कम बांग्ला की 352 सीटों के लिए केवल तीन आवेदन आये हैं. म्यूजिक की 160 सीटों के लिए चार आवेदन, इंवायरमेंट साइंस की 48 सीटों के लिए पांच आवेदन, एंथ्रोपोलॉजी की 96 सीटों के लिए छह आवेदन और संथाली की 64 सीटों के लिए केवल सात आवेदन आये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है