Dhanbad News : झारखंड प्रदेश चंद्रवंशी समाज केंद्रीय समिति की पहल पर झारखंड सरकार द्वारा बाघमारा अंचल के महुदा-राधानगर, देवघरा पहाड़ी पर विवाह भवन निर्माण के लिए 33 डिसमिल सरकारी जमीन का एनओसी निर्गत किया गया है. इस जमीन पर डीएमएफटी फंड से छह कमरा सहित विवाह भवन का निर्माण किया जायेगा. विधायक निधि से यहां चहारदीवारी का निर्माण कार्य संपन्न होना है. इसके लिए समाज के केंद्रीय समिति अध्यक्ष दिलीप कुमार रवानी के नेतृत्व में ग्रामीण चिटाही पहुंचकर धनबाद सांसद ढुलू महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व सीओ से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद दिया. मौके पर शंकर रवानी, प्रदीप रवानी, भीम रवानी, लालबाबू रवानी, हिमांशु शेखर रवानी, त्रिलोचन रवानी, संतोष रवानी, दीपक रवानी, चंदन रवानी, रामचंद्र रवानी, परशुराम रवानी, सुफल रवानी, रंगलाल रवानी, महेश्वर रवानी, लाला प्रसाद रवानी, नरेश रवानी, साधन रवानी, सुनील रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

